बिलासपुर: मिशन जल रक्षा अभियान में उन्नत खेती को बढ़ावा, कृषकों को नेशनल मिशन ऑन ऑयल पाम के तहत चेक वितरण किया गया
शुक्रवार को दोपहर तकरीबन2:00 बजे, मिशन जल रक्षा अभियान में उन्नत खेती को बढ़ावा, कृषकों को नेशनल मिशन ऑन ऑयल पाम के तहत चेक वितरण, बिलासपुर जिले के ग्राम कर्रा में मिशन जल रक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें उन्नत कृषि तकनीक, जल संरक्षण की जानकारी दी गई। ऑयल पाम योजना अंतर्गत पात्र किसानों को 50 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।