इटावा: होमगंज और आईटीआई चौराहे पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, 30 कुंतल मैदा और 1 कुंतल 80 किलो बेसन किया सीज
Etawah, Etawah | Sep 24, 2025 खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सितंबर माह में 18 सितंबर से जारी छापा मार अभियान में अब तक कुल 32 नमूने लिए जा चुके हैं। शासन के आदेश पर एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सहायक आयुक्त राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारा अभियान चलाया गया, बुधवार शाम 5:00 की गई छापेमारी।