चंदनकियारी: झरना पुल के पास बंद स्टोर रूम से लाखों की संपत्ति की चोरी, मामला दर्ज
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत अमलाबाद ओपी क्षेत्र के झरना पुल के पास ताला बंद स्टोर रूम से लाखों की चोरी होने का मामला रविवार को सामने आया है।समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि स्टोर रूम का मालिक अमलाबाद निवासी सुशील शेखर है।उन्होंने कहा कि ताला बंद स्टोर रूम में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों रुपये मूल्य का संपत्ति की चोरी हो गया है।