बिशुनपुर: बिशुनपुर प्रखंड में ‘क्रिस्प’ आलू चिप्स प्रसंस्करण शुरू, उद्यमिता को मिलेगा नया आयाम
बिशुनपुर प्रखंड परिसर में "क्रिस्प" आलू चिप्स प्रसंस्करण इकाई, PVTG वन धन विकास केंद्र, जेहनगुटवा का शुभारंभ किया गया।इस इकाई का संचालन 95 दीदियों द्वारा किया जाएगा,जिनके उत्साह और मेहनत को प्रोत्साहित करते हुए इसका विधिवत उद्घाटन दिलेश्वर महतो,उप विकास आयुक्त गुमला ने अपने कर कमलों से किया।उप विकास आयुक्त ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया।