बासोदा: गंजबासौदा में अवैध उर्वरक भंडारण के मामले में कार्रवाई
गंजबासौदा विकासखंड के भाटनी में अवैध रूप से उर्वरक भंडारण का मामला सामने आया है। बत्तीसा मोड़ स्थित एक घर से डीएपी की 30 बोरियां जब्त की गईं। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जब्त उर्वरक को इफको ई-बाजार गंज बासौदा को सुपुर्द कर दिया गया है और जांच के लिए सैंपल प्रयोगशाला भेजा गया है।