कोंडागांव: कोंडागांव के आराध्यम कपड़ा शोरूम में लगी आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस और नगर सेना की टीम
कोंडागांव नगर में संचालित आराध्याम कपड़ा शोरूम में आज सोमवार की देर शाम लगभग 8 बजे आग लगने की खबर से पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई इसके बाद नगर सेना की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की जद्दोजहद में लग गई है। जानकारी के मुताबिक आग, आराध्य शोरूम के छत में लगी हुई है।