बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र के डेड़वा गांव में प्रतिबंधित आम के पांच पेड़ काट दिए गए।यह घटना गौशाला के पास स्थित एक आम के बाग में हुई, जिससे वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।यह घटना बुधवार देर रात अंजाम दी गई। प्रतिबंधित आम के इन पेड़ों को बिना किसी वैध परमिट या अनुमति के काटा गया।नियमों के तहत ऐसे पेड़ों का कटान पूरी तरह प्रतिबंधित है।