हज़ारीबाग: बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप, चौपारण में 150 पेटी शराब बरामद
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार सुबह चौपारण के जंगलों में छापेमारी कर एक मिट्टी के घर से 150 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की। टीम के अनुसार शराब बिहार भेजने की तैयारी में थी। पूरी खेप जप्त कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। विभाग ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी चलता रहेगा।