बसतौल में प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ । यह मामला दिन के तीन बजे का हैं। इस मौके पर MLA निशा सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर MLA निशा सिंह ने बताया कि मैं विद्यालय के छात्र छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य की कामना करती हूँ ।