सागर: ग्राम मूडरा और नयाखेड़ा में जंगली सुअर के हमले से व्यक्ति व मवेशी घायल, गृहस्थी तहस-नहस
Sagar, Sagar | Nov 11, 2025 सोमवार शाम ग्राम मूड़रा और नयाखेड़ा में जंगली सुअर के हमले से एक व्यक्ति और एक मवेशी घायल हो गए। सुअर पहले मूड़रा में मूलचंद रैकवार के घर में घुसा और रसोई का सामान तहस-नहस कर दिया, फिर जरुआखेड़ा पहुंचकर दुर्गेश पटेल की बछिया को घायल कर दिया। इसी दौरान उसने मुलु पटेल पर भी हमला कर उसे काट लिया। घटना का वीडियो मंगलवार दोपहर 2:00 बजे वायरल हुआ है।