कोंडागांव: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में उधम मचाने वाले थाना बयानार में पदस्थ आरक्षक को कोंडागांव एसपी ने किया निलंबित
अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने बयानार थाना में पदस्थ आरक्षक अमित कुमार नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आज शुक्रवार शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार आरक्षक को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाये जाने और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने के आरोप में दंडित किया गया है।