आज दिन शुक्रवार 23 जनवरी 5:00 बजे तामिया के कुआं बदला मे वन जीव तेंदुए का मोमेंट कैमरे में कैद हुआ है जिसका वीडियो वायरल हुआ है अधिकारी हिमांशु विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में एहतियात के लिए ग्रामीणों को चौकन्ना रहने की सलाह दी है वही वन क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही न करें वन जीव देखने पर तत्काल सूचना दे लगातार तेंदुए का मोमेंट देखने को।