पाटन: आपरेशन विश्वास के तहत अण्डा पुलिस ने 10 किलो गांजा परिवहन करते पकड़ा, जिसकी कीमत ₹10 लाख है
Patan, Durg | Nov 24, 2025 आपरेशन विश्वास के तहत अण्डा पुलिस की कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ 10 किलो कीमती 10 लाख का गांजा परिवहन करते पकड़ा गया उडिसा का तस्कर आज सोमवार शाम 5 बजे मामले की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है आरोपी को थाना अंडा के एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा गया