बेतिया: 102 एम्बुलेंस सेवा: जीवन रक्षक योजना बनी लूट और शोषण का अड्डा
गरीब और ग्रामीण मरीजों के लिए मई 2012 में शुरू हुई 102 एम्बुलेंस सेवा आज निजी कंपनियों की मनमानी और सरकार की चुप्पी से ठप है। 2014 से 2017 तक जिला स्वास्थ्य समिति के संचालन में यह सेवा सबसे सफल रही, लेकिन उसके बाद निजी कंपनियों को ठेका देकर भ्रष्टाचार और मजदूरों के शोषण का रास्ता खोल दिया गया।