मोहखेड़: उमरानाला पुलिस ने नाबालिग लड़के को किया दस्तयाब, ऑपरेशन से लौटी परिजनों के चेहरे पर मुस्कान
मोहखेड़ की पुलिस चौकी उमरानाला प्रभारी पारस आर्मो ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्रमांक 484/25 में 16 वर्षीय गुमशुदा बालक सिल्लेवानी निवासी को 24 घंटे के भीतर तत्परता से सौसर से खोजबीन कर दस्तयाब किया गया और परिजनों को सौंप दिया जिसे परिजनों की मुस्कान वापस आई घटना कल दिन शनिवार 1 नवंबर लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है।