जिले के तारानगर में अमृत अटल मिशन योजना के तहत बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन से जुड़े लोहे के पाइप चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर इस गैंग के द्वारा यहां भारी वजन के 681 लोहे के पाइप तक चोरी कर लिए। तारानगर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार चूरू कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है।संगठित तरीके से रात के अंधेरे चोरी करते हैं।