कहरा: पंचवटी के दुर्गा मंदिर में नवमी पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, छागर की बलि देकर की गई पूजा
सहरसा स्थित पंचवटी है जहां दुर्गा देवी के नवमी पूजा पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है यहां छागर की बलि देकर श्रद्धा व भक्ति के साथ श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं। हर वर्ष की भांति इसबार भी धूमधाम से दुर्गापूजा आयोजित किया गया । बड़ी संख्यां में श्रद्धालु की भीड़ जुटती है। नवमी को छागर की बलि देकर श्रद्धालु श्रद्धा व भक्ति के साथ दुर्गा देवी का पूजा अर्चना करते है।