रविवार को करीब 1 बजे जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण प्रजापति के नेतृत्व में सांगाखेड़ा संकुल के 102 शिक्षकों ने अपने परिवारजनों के साथ श्रमदान कर ग्राम बांद्राभान स्थित नर्मदा–तवा संगम तट पर स्वच्छता अभियान चलाया इस दौरान शिक्षकों नर्मदा तवा के संगम तट पर सफाई की। अभियान के दौरान शिक्षकों ने श्रद्धालुओं से नदी में कचरा व पूजा सामग्री न डालने की अपील की।