भाकपा माले के बैनर तले अखिल भारतीय खेत व मजदूर सभा के द्वारा फतुहा प्रखंड कार्यालय पर महा धरना का आयोजन किया गया है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने किया है। तथा संचालन मजदूर सभा के सदस्य राम प्रवेश दास ने किया है। दलित,गरीब की घरों पर बुलडोजर चलाना बंद करने, गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने, मनरेगा योजना चालू करने का मांग किया है।