चरखी दादरी: चरखी दादरी में DC की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के निर्देश
चरखी दादरी लघु सचिवालय में आज वीरवार को दोपहर 12 बजे डीसी मुनीश नागपाल की अध्यक्षता मे जिला सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी मुनीश नागपाल ने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में ओवरलोड चलने वाले वाहनों पर पूर्ण रूप से रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की जाएं।