कटनी नगर: देवरानी-जेठानी में पारिवारिक विवाद, देवरानी ने जहर खाया, मौत, बाकल का मामला
बाकल थाना अंतर्गत बासन गांव में देवारानी और जेठानी का विवाद इतना बढ़ा की गुस्से में आकर देवारानी रजनी कुशवाहा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे थे जहाँ इलाज के दौरान आज रविवार दोपहर 12:40 मिनट पर उसकी मौत हो गई। रजनी का विवाद उसकी जेठानी खिलौना बाई से हुआ था।