बीरपुर: लक्ष्मीपुर गांव: ससुराल आए युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई ।युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के बंबइया निवासी अरुण सिंह के 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रमोद 9 अक्टूबर को अपने ससुराल आया था। उसकी शादी लक्ष्मीपुर गांव निवासी अर्जुन महतो की पुत्री के साथ हुई थी।