नीमडीह: आदारडीह में एसएम स्टील कंपनी स्थापित कराने को लेकर रैयतदारों की हुई बैठक
नीमडीह प्रखंड के आदारडीह गांव के दुर्गा मंदिर प्रागंण परिसर में गुरुवार की दोपहर एक बजे पांच गांव के जमीन दाताओं के द्वारा एसएम स्टीलस् एंड पावर लिमिटेड को लेकर संयुक्त रूप से बैठक किया. बैठक में जमीनदाताओं ने कहा कि आज से लगभग चार साल पहले हमारे पांचों मौजा के अधिकांश परिवार सदस्य गांव से पलायन कर रहे थे. गांव में बेरोजगार उत्पन्न हो गई थी.