बैजनाथ: चढियार को तहसील का दर्जा मिलने के उपलक्ष्य में आयोजित धन्यवाद समारोह में विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
किशोरी लाल ने चढ़ियार को तहसील का दर्जा प्राप्त होने के उपलक्ष में समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने कहा कि धार चढ़ियार क्षेत्र की वर्षों पुरानी इस मांग के पूर्ण होने से हजारों लोगों को राहत मिली है।उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रवासियों को राजस्व संबंधी कार्यों जमाबंदी,म्युटेशन,प्रमाण पत्रघर-द्वार पर ही उपलब्ध होंगीइसकी जानकारी मनोज नेशुक्रवार को बजे