कटनी नगर: दोस्त ने दोस्त से की धोखाधड़ी, साइबर ठगों को बेचा एटीएम पासबुक, ठगों ने 5 करोड़ लूटे
शहर के एक पान कारोबारी का खाता बैंक पासबुक एटीएम उसी के दोस्त द्वारा साइबर ठगों को दिल्ली में बेच दिया गया इस खाते से48 लोगों के साथ 5 करोड़ से अधिक की ठगी की मामला नई बस्ती थाना कोतवाली का बताया जा रहा है बेंगलुरु पुलिस द्वारा पान कारोबारी को नोटिस भेजा गया जिसकी जानकारी उसके द्वारा कोतवाली थाने में दी कोतवाली थाना प्रभारी आज मंगलवार शाम6:40 पर जानकारी दी