गोड्डा: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा ने मदर टेरेसा क्लिनिक, बापू चौक में मनाया बुजुर्ग दिवस
Godda, Godda | Oct 1, 2025 राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन ,गोड्डा के तत्वावधान में शहरी क्षेत्र अंतर्गत मदर टेरेसा एडवांस क्लिनिक बापू चौक गोड्डा में विश्व बुजुर्ग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में वृद्धजनों के स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा शिविर में आए बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसमें रक्तचाप, मधुमेह , नेत्र जांच, सहित अन्य तरह के रोगों की जांच की गई।