नागदा: विधायक आत्मनिर्भर भारत संकल्प कार्यक्रम में हुए शामिल
Nagda, Ujjain | Oct 29, 2025 खाचरोद नागदा विधानसभा के विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान   भारतीय जनता पार्टी आत्मनिर्भर भारत का संकल्प एवं स्वदेशी जागरण व कार्यकर्ता सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित हुआ एवं पार्टी के सभी परिवार जनों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आत्मनिर्भर भारत बने स्वदेशी जागरण हो, हर घर स्वदेशी - घर घर स्वदेशी इस हेतु संकल्प लिया गया।