सिरसागंज: थाना क्षेत्र में आमौर रोड से पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अमर कोल्डस्टोरेज से 100 मीटर आगे आमौर रोड पर एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुआ है।