पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र में मजदूरी मांगने पर बंधक बनाकर पेंटर के साथ की गई मारपीट, पुलिस जाँच में जुटी
Purnea East, Purnia | Nov 30, 2025
पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र में मजदूरी मांगने पर बंधक बनाकर पेंटर के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.जहाँ पीड़ित पेंटर राजेश ठाकुर ने मधुबनी थाना में आवेदन देकर मधुबनी सिनरौली निवासी संतोष झा, आशुतोष झा सहित घर के अन्य सदस्यो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.मधुबनी थाना के अपर थानाध्यक्ष नूपुर झा ने रविवार को शाम के लगभग 4 बजे बताया.