संभल: संभल में मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम के संस्थापक हजरत मुफ्ती आलम शाह रहमतुल्लाह अलेह का अर्से अजमली सेमिनार हुआ
संभल में मरकाजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम के संस्थापक हजरत मुफ्ती अजमल शाह रहमतुल्लाह अलेह के अर्से अजमली सेमिनार से शुरू हुआ। इस सेमिनार में देश भर से आए उलेमा और शिक्षा विद ने हजरत मुक्ति आलम शाह की इल्मी और दिनी सेवाओं को याद किया।