पौड़ी: रांसी में पवेलियन और अधूरे हॉस्टल कार्य ने स्टेडियम की खूबसूरती पर लगाया दाग, सिंथेटिक ट्रैक भी हुआ जगह-जगह छतिग्रस्त
Pauri, Garhwal | Sep 15, 2025 उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा रांसी स्टेडियम में बनाए गए पवेलियन के नीचे अधूरा पड़ा हॉस्टल निर्माण स्टेडियम की खूबसूरती पर दाग सा नजर आता है। इसके साथ ही आधुनिक सुविधाओं के साथ खिलाड़ियों के लिए कुछ ही वर्ष पूर्व बनाए गए 400 मीटर लंबे 6 लेन का सिंथेटिक ट्रैक भी कई जगह क्षतिग्रस्त होता हुआ नजर आ रहा है।