कोल: टप्पल में फॉर्चून कंपनी की कीटनाशक दवाओं से 172 किसानों की 4000 बीघा फसल हुई नष्ट, मुआवजे की मांग
Koil, Aligarh | Sep 17, 2025 टप्पल में फॉर्चून कंपनी की कीटनाशक दवाओं से क्षेत्रीय 172 किसानों की 4000 बीघा फसल नष्ट हो गई। किसानों ने बताया कि फॉर्चून कंपनी से स्थानीय किसानों का कीटनाशक दवाएं भेजने का एग्रीमेंट है। आरोप है कि कंपनी के प्रबंधन ने किसानों को उक्त कीटनाशक दबाव से फसल में पैदावार बढ़ाने में मदद होने का आश्वासन दिया था। किसानों ने इस्तेमाल किया तो 4000 बीघा फसल नष्ट हो गई।