घाटमपुर: बांबीपुरवा में रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूबकर युवक की मौत का विरोध प्रदर्शन जारी, रेलकर्मियों को भेजा वापस
बांबीपुरवा गांव निवासी अतुल की रेलवे अंडरपास में भरे पानी में गिरकर मौत हो गई थी।मृतक के भाई अंकुश ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।घटना से नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया था।मंगलवार सुबह 11बजे अंडरपास से पानी निकालने के लिए ट्रैक्टर और पंपिंग सेट लेकर जीआरपी के साथ रेलवेकर्मी पहुंचे।ग्रामीणों ने रेलवेकर्मियों को वापस कर दिया।