बलरामपुर: थाना ललिया के मदरहवा में बैलगाड़ी तालाब में पलटने से किसान पिता-पुत्र की हुई मौत
सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे थाना ललिया क्षेत्र के मदरहवा मैं पिता पुत्र बैलगाड़ी से खेत से चार लेकर लौट रहे थे कि घर से लगभग 200 मीटर पहले बैलगाड़ी तालाब में अनियंत्रित होकर चली गई जब तक संभालते गहरे पानी में चली गई डूब जाने से जिससे बैल सहित किसान पिता पुत्र की मौत हो गई। पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से लगभग 4 घंटे बाद शव को बरामद किया गया।