मोहनिया: राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, सामने आते ही रोने लगीं, खुद प्रत्याशी ने दी जानकारी, आधिकारिक पुष्टि बाकी
Mohania, Kaimur | Oct 22, 2025 मोहनिया विधानसभा 204 सुरक्षित सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है इसकी जानकारी मोहनिया अनुमंडल कार्यालय से बाहर निकली खुद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने बुधवार के दोपहर 1:30PM बजे दी,बाहर निकालने के दौरान रोने लगी श्वेता सुमन,आधिकारिक पुष्टि बाकी,श्वेता सुमन ने कहा जाति प्रमाण पत्र को लेकर आरोप लगाया गया था