खुर्जा: खुर्जा में मुंडा खेड़ा रोड स्थित मीट फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी
खुर्जा में मुंडाखेड़ा रोड स्थित 1 मीट फैक्ट्री पर आज इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई, कारोबारी हापुड़ निवासी हाजी यासीन की फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्यवाही की गई है, दर्जनों गाड़ियों के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटों से रेड जारी है, सोमवार दोपहर लगभग 1:00 की घटना बताई गई है।