धोरैया: तेतरिया सामुदायिक भवन में राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया
प्रखंड के जयपुर पंचायत के तेतरिया सामुदायिक भवन में शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे से राशन कार्ड बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद हाशिम ने बताया कि शिविर में करीब 100 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में पंचायत के विभिन्न गांव से पहुंचे लोगों को हर सुविधा मुहैया कराई गई। योग्य लाभार्थियों का राशन कार्ड बनाया जाएगा।