बेलछी: अंदौली भागाबिघा गांव में पाइन में डूबने से एक बालक की मौत, गांव में मातम
Belchhi, Patna | Oct 26, 2025 छठ महापर्व के अवसर पर रविवार की सुबह 11 बजे ननिहाल आए 13 वर्षीय गोलू कुमार की पाइन में डूबने से मौत हो गई। मामला बेलछी प्रखंड के सकसोहरा थाना क्षेत्र के अंदौली भागाबिघा गांव की है। इस घटना से गांव में छठ की खुशियां मातम में बदल गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलू कुमार मूल रूप से हरनौत थाना क्षेत्र के हरनौत का निवासी था। वह इन दिनों छुट्टियों में अपने