आज रविवार के दिन दोपहर करीब 2:00 पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में परामर्श केंद्र प्रभारी डाo रुकमपाल सिंह की देखरेख में संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलरो द्वारा किया गया जहां कुल 65 पत्रावलीयो को सुनकर 16 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तो वहीं 03 परिवार को मिलाया गया 10 पत्रावल