कर्वी: ममता संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर महिलाओं को हिंसा रोकने के लिए किया जागरूक
चित्रकूट में गुरुवार दोपहर 1 बजे ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड संस्था के प्रोजेक्ट जाग्रति के अंतर्गत ग्राम- खोह, परसौजा , रगौली, भभेट ब्लाक शिवरामपुर व् रामनगर के अनेक गाँवों में महिलाओ पर होने वाली हिंसा को रोकने के लिए ,अन्तराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर महिलाओ को जागरूक किया गया, कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।