सोरांव: प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे मार्ग पर सोरांव में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, आने-जाने वाले लोगों को हो रही समस्या
प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे पर लाखों रुपए खर्च कर डिवाइडर के बीच जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। ताकि रात्रि में लोगों को सुगम यातायात में सहुलियत हो सके। साथ ही हाईवे पर रात्रि में वाहनों के खराब होने एवं दुर्घटना के समय लाइटिंग, कोई राहजनी न हो, आवागमन करने वालों को सुगम मार्ग एवं हाइवे गुलजार रहे। लेकिन सोरांव में लगी लाइटें इन दिनों बंद पड़ी हैं।