तिसरी प्रखंड अंतर्गत गुमगी पंचायत के बढ़नियांटांड़ गांव को जाने वाला रास्ता वर्षों से बदहाल स्थिति में है। आज तक गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुमगी बाजार जाने के लिए ग्रामीणों को कच्चे और जर्जर रास्ते से गुजरना पड़ता है।