बेल्थरा रोड: सड़क हादसे में गौवापार के युवक की मौत के बाद पत्नी ने न्यायालय में दिया प्रार्थना पत्र
उभांव थाना क्षेत्र में 6 अगस्त की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाष्कर राय की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक भाष्कर राय अपने गांव गौवापार (थाना नगरा) जा रहे थे। जब वे बेतिरनई और पिण्डहरा गांव के बीच पहुंचे, तभी एक बछड़ा सड़क पर आ गया। वह मोटरसाइकिल रोक ही रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी।