नकुड: ढायकी में चोरों का आतंक, दस ट्यूबवेल से केबिल तार काटकर की चोरी
नकुड़ के अम्बेहटा पीर के ढायकी मे अज्ञात चोरो ने तांडव मचाया हैं l अज्ञात चोरो ने किसानों के खेतों मे लगे करीब दस ट्यूबवेलो से केबिल तार काट लिए हैं l घटना को लेकर किसानों मे आक्रोश बना हुआ हैं l किसानो ने बताया की केबिल तार कटने से सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो गयी हैं l किसानों ने पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की हैं l