अशोक नगर: कलेक्टर ने तहसील स्तर पर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के कार्यों का विभाजन किया
जिले में प्रशासनिक कार्यों की सुचारुता हेतु तहसीलदारों प्रभारी तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों के मध्य भी कार्य विभाजन किया गया है। साहिर खान को तहसीलदार को बहादुरपुर एवं वृत अथाईखेड़ा का दायित्व सौंपा गया है। रोहित रघुवंशी प्रभारी तहसीलदार, ईसागढ़ एवं वृत कदवाया बनाए गए हैं। आलोक श्रीवास्तव को तहसील शाढौरा व वृत बरखेड़ानई का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया