दांतारामगढ़: शाहपुरा गांव में प्रशासन ने कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया
सीकर के पलसाना के पास शाहपुरा में सोमवार को प्रशासन की ओर से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया है। तहसीलदार महेश ओला ने बताया कि गांव में खाटूश्यामजी से एनएच 52 शाहपुरा स्टैंड तक सड़क निर्माण का काम हो रहा है। आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया है। इस दौरान अतिक्रमण की कार्रवाई का हल्का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन तहसीलदार ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।