रोहतक: सांपला में भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन की रिमांड पर
Rohtak, Rohtak | Oct 22, 2025 सांपला में युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने सापला से गिरफ्तार किया है जिसे अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड लिया है जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को संदीप नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी उसी कड़ी में पुलिस ने पवन पुत्र तकदीर गांव सापला को गिरफ्तार किया है पवन मृतक संदीप का चचेरा भाई है वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है।