तमकुही राज: परसौनी बुजुर्ग के ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन, पुल का मुंह बंद होने से गांव में जल जमाव, कोई नहीं ले रहा संज्ञान
तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के परसौनी गांव में जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों में आज भी बरसात का पानी भरा हुआ है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दो व्यक्तियों ने जानबूझकर पानी निकासी वाले पुल को बंद कर दिया है। जिससे उनके घरों में पानी घुस गया है।