पीपलू: पीपलू के बाजार में लोगों ने जमकर की खरीदारी
Peeplu, Tonk | Oct 18, 2025 पीपलू कस्बे के बाजार में शनिवार को धनतेरस के मौके लोगों ने बाजार में पहुंचकर जमकर खरीदारी की।व्यापार मंडल अध्यक्ष विमल कुमार जैन ने बताया कि कस्बे में 50 दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई। वही करीब 3000 झाड़ू 150 न्यू फैंसी फ्रूट टोकरी, 30 सुरेख,60 किचन स्टैंड सहित अन्य रेडीमेड कपड़ों कि जमकर खरीददारी हुई।