परसिया: परासिया: वार्ड पांच के यासीन खान को ऑटो वापस मिलेगा, उमंग सिंघार ने कहा कल राशि भिजवा दूंगा
नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उमंग सिंघार बुधवार को साढे पांच बजे परासिया के वार्ड क्रमांक पांच के यासीन खान के घर पहंुचे। यासीन खान के बेटे उसैद की किडनी फेल होने से मौत हुई है। यासीन ने बताया कि वह बेरोजगार हो गया है। बच्चे के इलाज के लिए उसने अपना आटो बेच दिया है। उमंग सिंघार ने कहा कि आटो वे वापस दिलवा देंगे।